मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आग से मचा कोहराम, तीन मकान और एक खला जलकर हुआ राख - Fire in Harswara

खंडवा जिले के हरसवाड़ा में गुरुवार को हुई आगजनी की घटना में तीन मकान और एक खला जलाकर खाक हो गया.

Khandwa
हरसवाड़ा में आगजनी

By

Published : Mar 5, 2021, 1:35 PM IST

खंडवा। जिले के ग्राम हरसवाड़ा में गुरुवार को आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया. आग में तीन मकान और एक खला जलाकर खाक हो गया. मकान में रखा अनाज व अन्य सामान भी पुरी तरह से जल गया. छैगांवमाखन और खंडवा के दमकल वाहनाें से आग पर काबू पाया गया. छैगांवमाखन पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है.

हरसवाड़ा में आगजनी

गुरुवार को दोपहर में करीब दो बजे ग्राम हरसवाड़ा में आग लगने की घटना से अफरा-तफरी का माहौल रहा. छैगांवमाखन थाना प्रभारी गणपत सिंह कनेल ने बताया कि आग से भीकाजी और उसके पुत्र दिलीप गुर्जर का मकान जला है. दोनों ने अपने मकान खेत की मेढ पर बना रखे थे, दोनों ही मकान आसपास है. इस तरह से सखाराम का मकान भी आग की चपेट में आया है. तीनों मकानों में रखा सामान और अनाज जला है. इन तीनों के अलावा कमल पुत्र गोपाल के खला भी जल गया. आग से खेती का सामान और ड्रीप पाउप जल गए. आग लगने से किसी तरह की जनहानी नहीं हुई.

बिजली के तारों के टकराने से लगी आग

दोनों ही खेतों में गेहुं ओर चन्ने की फसल निकालने के बाद भूसा रखा हुआ था. भुसे के ढेर लगे हुए थे और खेत में भुसा फैला हुआ था. खेत के उपर से ही हाईटेंशन लाइन के तार जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तारों के आपास में टकरान से निकली चिंगारी भुसे के ढेर पर गिरी होगी इससे पुरे खेत में आग फैल गई. हालांकि छैगांवमाखन पुलिस ने घटना को जांच में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details