खंडवा। जिले के ग्राम हरसवाड़ा में गुरुवार को आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया. आग में तीन मकान और एक खला जलाकर खाक हो गया. मकान में रखा अनाज व अन्य सामान भी पुरी तरह से जल गया. छैगांवमाखन और खंडवा के दमकल वाहनाें से आग पर काबू पाया गया. छैगांवमाखन पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है.
गुरुवार को दोपहर में करीब दो बजे ग्राम हरसवाड़ा में आग लगने की घटना से अफरा-तफरी का माहौल रहा. छैगांवमाखन थाना प्रभारी गणपत सिंह कनेल ने बताया कि आग से भीकाजी और उसके पुत्र दिलीप गुर्जर का मकान जला है. दोनों ने अपने मकान खेत की मेढ पर बना रखे थे, दोनों ही मकान आसपास है. इस तरह से सखाराम का मकान भी आग की चपेट में आया है. तीनों मकानों में रखा सामान और अनाज जला है. इन तीनों के अलावा कमल पुत्र गोपाल के खला भी जल गया. आग से खेती का सामान और ड्रीप पाउप जल गए. आग लगने से किसी तरह की जनहानी नहीं हुई.