खंडवा । पूरे देश में रविवार यानि अमावस्या के दिन सूर्यग्रहण होने वाला है. यह सूर्यग्रहण सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रभाव में रहेगा. खगोलशास्त्र और ज्योतिष के लिहाज से यह घटना बहुत ही अहम है. कोरोना के प्रकोप में यह सूर्यग्रहण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिष के जानकार इस सूर्यग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सूर्य भगवान की आराधना करने का अनुरोध कर रहे हैं. विद्वानों का कहना है कि कल 'ॐ सम सूर्याय नमः' का जप करें. यूं तो यह ग्रहण सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, लेकिन इसका सूतक काल आज रात 9 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर कल दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा.
सूर्यग्रहण में इस मंत्र का करे जाप, कम होगा प्रभाव - ज्योतिषशास्त्र
सूर्यग्रहण का दिन ज्योतिषशास्त्र के लिहाज से अहम माना जाता है. विद्वानों ने इस दिन 'ॐ सम सूर्याय नमः' या 'ॐ नमः शिवाय' का जप करने की सलाह दी है.
![सूर्यग्रहण में इस मंत्र का करे जाप, कम होगा प्रभाव Do these measures in Surya grahan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7700304-thumbnail-3x2-i.jpg)
सूर्यग्रहण में ये उपाय करें
सूर्यग्रहण में ये उपाय करें
इन राशि के जातक करे ये उपाय...
यह ग्रहण मेष, मकर और सिंह राशि के लिये सकरात्मक परिणाम ला सकता है. बाकी अन्य राशियों के लिये ग्रहण सामान्य रहेगा. लोग ग्रहण काल में 'ॐ नमः शिवाय' का जप करें और ग्रहण को ना देखें. सूर्यग्रहण के इस समय में खाना, स्नान और सोना नहीं चाहिए.