खंडवा।जिले के सिहाड़ा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर शनिवार को दो दोस्तों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. पटरियों पर दोनों के शव संदिग्ध हालत में मिले. मृतकों में एक रेलवे कर्मचारी है. परिजनों ने दोनों की हत्या कर शव रेलवे पटरियों पर फेकने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि हत्या करने के बाद इस दुर्घटना का रूप देने के लिए दोनों के शवों को पटरियों पर फेका गया है. मृतकों के नाम आकाश माेरे और धमेंद्र मोर्या निवासी है जिसमें धर्मेंद्र नाबालिग था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
रेलवे कर्मचारी था आकाश
रेलवे ट्रैक पर मिले दो दोस्तों के शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - khandwa
खंडवा जिले में दो दोस्तों के शव रेलवे ट्रैक पर मिलने का मामला सामने आया है. मृतकों के परिजनों ने हत्या कि आशंका जताते हुए पुलिस से आरोपियों को जल्द ढूंढने की मांग की है.
मृतकों में एक युवक था रेलवे कर्मचारीं.
आकाश रेलवे कर्मचारी था और उसकी ड्यूटी सिहाड़ा ट्रेक पर ही थी. हालांकि उसकी दिन में ड्यूटी चल रही थी लेकिन वह रात में ट्रेक पर कैसे पहुंचा इसकी जानकारी पुलिस लगा रही है. बताया जाता है कि आकाश और धमेंद्र दोनों दोस्त थे. आकाश की बाइक भी घटनास्थल के पास पड़ी हुई मिली है. मामले में मोघट थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच शुरु कर दी है.