खंडवा। मंगलवार की रात खंडवा से भेजे गए 26 कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट आई है. जिसमें 10 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 16 सैंपल नेगेटिव हैं. इनमें से दो लोगों की प्री-आइसोलेशन वॉर्ड में ही मौत हो गई हैं, जबकि तीन मरीज प्री-आइसोलेश वॉर्ड में ही सैंपल लेने के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं पांच और सैंपल शहर के अलग-अलग इलाकों से मिले हैं. जिसके बाद खंडवा में अब कोरोना प्रभावित क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 16 से 20 हो गई है.
जानें ये भी-राजधानी में 21 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, इनमें से दो की हो चुकी है मौत
शहर में 10 नए सैंपल पॉजिटिव आने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 46 हो गई है. वहीं अब तक इनमें से 12 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं जबकि तीन संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना, कहा- कोरोना के समय फोटो चमकाने में लगे सीएम
शहर में 10 नए पॉजिटिव मरीज खड़कपुरा, हातमपुरा, बड़ाबम परदेशीपुरा इलाके के हैं. 10 पॉजिटिव मरीजों में से पांच मरीज पहले से प्री-आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. जबकि पांच नए मरीज अलग-अलग इलाकों से मिले हैं. वहीं आज बुधवार को 19 मरीजों की रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव आई है, जिसके बाद आज उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इस तरह टोटल 31 मरीज डिस्चार्ज हो जाएंगे.
जानें ये भी-कोरोना मरीजों पर लागू होगा दिल्ली एम्स का क्लीनिकल प्रोटोकॉल, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश
बता दें, जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर (आइसोलेशन) में अब आठ मरीज भर्ती हैं. वहीं चार मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है.