मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुकर्म करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार, पत्नी को मनाने के लिए मिला था पति - Tantric raped with man in Khandwa

तांत्रिक ने पीड़ित पति के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य, पत्नी को तंत्र-मंत्र के जरिये मनाने के लिए तांत्रिक से किया था संपर्क, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

प्रतीकात्मक चित्र
concept image

By

Published : Mar 15, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 7:22 AM IST

खंडवा। किल्लोद थाना क्षेत्र में रूठी पत्नी को मनाने और उसे मायके से वापस लाने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लेना पति को ही भारी पड़ गया, जिस तांत्रिक से वह तंत्र-मंत्र करा रहा था, उसी ने उसके साथ आठ मार्च की रात अपनी कुटिया पर बुलाया और उसके साथ कुकर्म किया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में भेज दिया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

35 वर्षीय पीड़ित कुछ समय से पत्नी के साथ बोरीसराय में रहकर मजदूरी कर रहा था, करीब तीन माह से पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी, जिसे मनाने के बाद भी वापस नहीं आई तो युवक ने उसे वापस लाने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लिया. उसे साथ के कुछ लोगों ने बताया कि नांदिया खेड़ा गांव में एक तांत्रिक बाबा है, जो उसका ये काम आसानी से कर देगा. बाबा इन कामों के लिए क्षेत्र में जाना जाता है. उसके पास दूर-दूर से लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं.

पीड़ित युवक तांत्रिक राजेश पुत्र भारत माली निवासी नांदिया खेड़ा के पास पहुंचा, जहां उसने तांत्रिक को पत्नी के बारे में बताते हुए उसे वापस घर बुलाने के लिए कहा, इसके बाद 8 मार्च की रात तांत्रिक ने युवक को वापस अपनी कुटिया पर बुलाया, जहां उसने अपने घर के सामने बनी टपरी में युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया.

एसआई विक्रम धार्वे ने बताया कि युवक ने तांत्रिक राजेश की शिकायत थाने में की थी, जिसके बाद राजेश पर प्रकरण दर्ज किया गया, आरोपी पर धारा 377, 506 और एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

Last Updated : Mar 15, 2021, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details