खंडवा। किल्लोद थाना क्षेत्र में रूठी पत्नी को मनाने और उसे मायके से वापस लाने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लेना पति को ही भारी पड़ गया, जिस तांत्रिक से वह तंत्र-मंत्र करा रहा था, उसी ने उसके साथ आठ मार्च की रात अपनी कुटिया पर बुलाया और उसके साथ कुकर्म किया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में भेज दिया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.
35 वर्षीय पीड़ित कुछ समय से पत्नी के साथ बोरीसराय में रहकर मजदूरी कर रहा था, करीब तीन माह से पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी, जिसे मनाने के बाद भी वापस नहीं आई तो युवक ने उसे वापस लाने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लिया. उसे साथ के कुछ लोगों ने बताया कि नांदिया खेड़ा गांव में एक तांत्रिक बाबा है, जो उसका ये काम आसानी से कर देगा. बाबा इन कामों के लिए क्षेत्र में जाना जाता है. उसके पास दूर-दूर से लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं.