खंडवा।ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे खंडवा जिला अस्पताल में सोमवार रात ऑक्सीजन टैंकर के ड्राइवर और सहायक ने ऐसी जुगाड़ लगाई कि उसकी तारीफ खुद सीएम शिवराज ने भी कर दी. दरअसल कोविड संक्रमित मरीजों के लिए आक्सीजन की आपूर्ति इन दिनों एक चुनौती बनी हुई है. सोमवार रात जिला अस्पताल में आक्सीजन का टैंकर लेकर पहुंचे ड्राइवर और सहायक की जुगाड़ ने जिला अस्पताल को 150 किलो अतिरिक्त लिक्विड ऑक्सीजन दिला दी. दोनों की कोशिश को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर तारीफ की और उनका धन्यवाद दिया.
कोविड 19 संक्रमित मरीजों की जीवन रक्षा के लिए जिला अस्पताल में टैंकर के माध्यम से आक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. सोमवार को रात में संबंधित कंपनी का टैंकर सप्लाई करने आया, ड्राइवर जसविंदर सिंह और खलासी सुखचेन सिंह ने कलेक्टर अनय द्विवेदी और सहायक कलेक्टर श्रेयांश कुमट से चर्चा की. उन्होंने बताया यदि टैंकर को आगे से थोड़ा उठा दिया जाए तो अतिरिक्त गैस मिल सकती है. इस पर कलेक्टर द्विवेदी ने अपनी सहमति दे दी.
- लकड़ी का टुकड़ा लगाया, और निकल आई 150 किलो ऑक्सीजन