खंडवा।कोरोना के संदिग्ध व्यक्ति की खबर से पूरा हरसूद और आसपास के गांवों में लोग डरे और सहमे हैं, जिसके चलते कोई भी व्यक्ति बाहर से आए तो उसकी पहले मेडिकल जांच होने के बाद ही उसे गांव में आने दिया जा रहा है. बोरी सराय में एक युवक आसपास के क्षेत्रीय जमात में गए थे, जिसके चलते ग्रामीणों ने उन्हें गांव में प्रवेश नहीं दिया. उनका कहना है पहले आप मेडिकल टेस्ट कराएं उसके बाद ही गांव में प्रवेश दिया जाएगा.
कोरोना का संदिग्ध मरीज पहुंचा गांव, लोगों ने नहीं दे एंट्री जमात में शामिल युवक की गांव में एंट्री पर रोक
जमात से लौटा युवक बुधवार को हरसूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा, जहां उसने कहा कि वो सबसे पहले छनेरा से लाहाड़पुर 4 दिन था, उसके बाद बाद खिड़कियां में 4 दिन और फिर वो रोशनी जमात में 40 दिन के लिए गए थे, लेकिन लॉगडाउन की स्थिति देखते हुए 25 दिन में ही अपने घर पहुंचे तो गांव वालों ने उन्हें गांव में आने से मना कर दिया. और कहा कि पहले अपनी जांच कराकर रिपोर्ट लेकर आए उसके बाद ही आपको उसके बाद ही आपको गांव में प्रवेश दिया जाएगा.
कोराना महामारी संक्रमण से हर व्यक्ति डरा हुआ है. कोई भी व्यक्ति बाहर से आते हैं तो उन्हें सबसे पहले प्राथमिक जांच कराई जानी है. जांच के बाद ही उन्हें अपने गांव में प्रवेश दिया जाता है. सबसे पहले वो जांच कराएं, जांच के दौरान डॉक्टर्स की सलाह पर ही उसे प्रवेश दिया जाता है. अगर किसी प्रकार की तकलीफ या परेशानी दिखती है तो डॉक्टर उन्हें क्वॉरेंटाइन में भेज देते हैं.