मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों ने दिखाया बाढ़ पीड़ितों की मदद का जज्बा, गांव-गांव जाकर जुटाये 17 हजार रुपये - खारकला गांव

खंडवा जिले के खारकला गांव के एक निजी स्कूल के बच्चों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए गांव-गांव जाकर 17 हजार रुपये की राशि जुटाया है, ये राशि बच्चों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा दी है.

बच्चों ने दिखाया बाढ़ पीड़ितों की मदद का जज्बा,

By

Published : Aug 27, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 10:34 PM IST

खंडवा।जिले के एक निजी स्कूल के बच्चों ने देश के बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने का जज्बा दिखाया है. इन बच्चों ने स्काउट गाइड के माध्यम से दो दिन तक अपने आसपास के गावों में घूम-घूम कर 17 हजार रुपये जुटाये हैं. ये राशि बच्चों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा दिया है.

बच्चों ने दिखाया बाढ़ पीड़ितों की मदद का जज्बा

सभी छात्र खारकला गांव के एक निजी स्कूल के छात्र हैं. इन छात्रों ने मीडिया के माध्यम से देश के अलग-अलग भागों में बाढ़ की तबाही का मंजर देखा था. जिसके बाद बच्चों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का निश्चय किया. स्कॉउट गाइड के माध्यम से इन छात्रों ने अलग-अलग टीमें बनाई और आसपास के गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत राशि इकट्ठा की.

स्कूल की एक छात्रा ने कहा कि उन्होंने देश भर बाढ़ की खबरें टीवी पर देखी थी. जिसके बाद स्कूल के छात्रों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का निर्णय लिया. जिसके चलते छात्रों ने आस-पास के गांव से 17 हजार की राशि जुटा कर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई है.

Last Updated : Aug 27, 2019, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details