मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, लगाया गया कर्फ्यू - curfew in khandwa

खंडवा जिले में 4 जमातियों सहित 5 कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. जिसके चलते जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं संक्रमित क्षेत्रों को सील कर सेनिटाइज किया जा रहा है.

Struggle over finding 5 Corona positive patients in Khandwa
खंडवा में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप

By

Published : Apr 9, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 3:34 PM IST

खंडवा। जिले में कल देर शाम से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. जहां खानशाहवली क्षेत्र का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया, तो वहीं कर्नाटक से आए 17 जमातियों में से भी 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस तरह जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 5 हो गई है. जिससे प्रशासन अलर्ट हो गया है और पूरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर सेनीटाइज किया जा रहा है. वहीं संक्रमित क्षेत्रों के पास वाले क्षेत्रों में डॉक्टरों की टीम घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है.

जिले में अभी तक 20816 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है, साथ ही 64 लोगों के सैम्पल भी जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसमें से 44 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है. वहीं 2 को जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में रखा गया है. कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने लोगों से अपील की है, कि वे घबराएं नहीं और घरों में ही सुरक्षित रहें.

Last Updated : Apr 9, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details