खंडवा/शिवपुरी। मध्य प्रदेश में मंगलवार को दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा खंडवा में इंदौर रोड के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र में हुआ. मंगलवार को यहां एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना दोंदवाड़ा की पुलिया के पास की है. दूसरी घटना में शिवपुरी के करैरा की है जहां बारात से लौटकर आ रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
खंडवा में कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत
मंगलवार को छैगांवमाखन और खंडवा के बीच ग्राम दोंदवाड़ा की पुलिया पर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई. हादसे में जान गंवाने वाले युवक के सिर से पहिया गुजर जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.