मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मामला: एसपी ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील - अयोध्या मामले पर फैसला

अयोध्या मामले के फैसले के मद्देनजर एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी शांति-व्यवस्था बनाए रखें.

एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील

By

Published : Nov 9, 2019, 11:22 AM IST

Updated : Nov 9, 2019, 12:58 PM IST

खंडवा। अयोध्या विवाद के फैसले के मद्देनजर खंडवा में भी सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद किए गए हैं. एहतियात के तौर पर प्रदेश सरकार ने सोमवार तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी शासकीय-अशासकीय शिक्षण संस्थानों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.

एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील

एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग शांति-व्यवस्था बनाए रखें और सोशल मीडिया पर किसी तरह के आपत्तिजनक फोटो या वीडियो पोस्ट करने से बचें. अगर कोई अप्रिय स्थिति बनती है, तो फोर्स तैयार है. एसपी ने कहा कि सभी प्रमुख और संवदेनशील स्थानों पर पुलिस जवान तैनात हैं. सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Last Updated : Nov 9, 2019, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details