खंडवा।आशापुर पुलिस चौकी अंतर्गत आशापुर गांव से अनाज व्यापारी के घर के सामने खड़े ट्रेक को चोर ले गए. ये पूरी घटना घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.
घटना रात तकरीबन पौने तीन बजे की है, जब सभी लोग सो रहे थे, लेकिन जब अनाज व्यापारी बसंत अग्रवाल सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि ट्रक गायव है, जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए, जिसमें आरोपी तो नजर नहीं आए, लेकिन ट्रक जाते हुए जरूर दिखा.