खंडवा। कोरोना वायरस से बचाव, सावधानी बरतने और अपने-अपने घरों में रहने की समझाइश शासन-प्रशासन द्वारा दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर मीडिया कर्मी व समाजसेवी भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. गरीब परिवारों की मदद के लिए डोर टू डोर जाकर समाज सेवी और दूसरी संस्थाएं हर तरीके से मदद कर रही है. इसी कड़ी में पंधाना नगर के समाजसेवी चुन्नीलाल नेभनाणी ने पुलिस थाना पंधाना, बोरगांव बुजुर्ग पुलिस चौकी और एसडीएम कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को प्रोटेक्शन किट वितरित कर रहे है.
कोरोना वायरस: समाजसेवी ने पुलिस कर्मचारियों को वितरित की प्रोटेक्शन किट
लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर पुलिस की सेफ्टी के लिए खंडवा जिले में समाजसेवी चुन्नीलाल नेभनाणी द्वारा पुलिस स्टाफ को प्रोटेक्शन किट वितरित की जा रही है.
पुलिस स्टाफ को वितरित की प्रोटेक्शन किट
समाजसेवी चुन्नीलाल नेभनाणी ने बताया कि पुलिस विभाग हमेशा लोगों की मदद करती है. पुलिस विभाग ही ऐसा विभाग है, जो अपने घर परिवार को छोड़कर ड्यूटी पर रहते हैं, जिनकी मदद करना हमारा फर्ज बनता है. इस मौके पर समाजसेवी चुन्नीलाल नेभनाणी, विधायक प्रतिनिधि श्याम, एडवोकेट अजय चौरे व दीपक सिसोदिया पत्रकार मौजूद रहे.