खंडवा। कोरोना महामारी से लोग जूझ रहे है. ऑक्सीजन की कमी से लोगों की सांसें थम रही हैं. वहीं चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन इस बीच खंडवा से सकारात्मक खबर सामने आई है, जहां समाजसेवियों ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन कोविड केयर सेंटर को दान दे दी है.
कोविड केयर सेंटर में पिछले कुछ समय से मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत से परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में समाजसेवी रितेश गोयल, अधिवक्ता रोचक नागोरी सहित अन्य ने खुद के पैसे से ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे जिला अस्पताल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट की. एक-दो नहीं बल्कि 50 मशीनें जिला अस्पताल को दी गई है, ताकि ऑक्सीजन की कमी से किसी का अपना अपनों से न बिछड़ जाए.
कोविड सेंटर को दान किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समाजसेवी रितेश गोयल ने जिला अस्पताल को 10 लीटर क्षमता वाली पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दी है. रितेश ने बताया कि 10 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का ऑर्डर दिया है, जो आगामी कुछ दिनों में खंडवा पहुंच जायेगी.
भोपाल में फ्री ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सेवा की शुरू
शहर को कर रहे सैनिटाइज
जिला अस्पताल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने वाले समाजसेवी रितेश गोयल पिछले एक साल से कोरोना की जंग में योगदान दे रहे है. उन्होंने शुरुआती दौर में पैदल घर लौटे मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी. इसके साथ ही सैनिटाइजर से भी शहर में छिड़काव किया था. अब जब कोरोना फिर से कहर ढा रहा है, तो उन्होने पांच से अधिक टैंकर सैनिटाइजर शुरू कर दिए है, जिससे शहर को सैनिटाइज किया जा सकें.