मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुदाई के दौरान ग्रामीणों को मिले चांदी के सिक्के, पुलिस ने किए जब्त - जामकोटा

खंडवा जिले के जामकोटा में मुरम खुदाई में अंग्रेजों के जमाने के 275 चांदी के सिक्के निकले हैं. जिन पर क्वीन विक्टोरिया और किंग एलबर्ट सातवे की आकृति बनी है. पुलिस ने इन सिक्कों को जब्त कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

silver coins of British era found during excavation in Khandwa
खुदाई के दौरान मिले अंग्रेजों के जमाने के 275 चांदी के सिक्के

By

Published : Jun 20, 2020, 12:49 AM IST

खंडवा। खंडवा जिले के मूंदी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम जामकोटा के पास नीमखेड़ा गांव में मुरम की खुदाई करते वक्त तीन ग्रामीणों को अंग्रेजों के जमाने के सिक्के मिले हैं. मूंदी पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों ही ग्रामीणों से पूछताछ की. जिसमें 19वीं शताब्दी के चांदी के सिक्के मिलना पाया गया. पूछताछ के बाद आरोपियों के पास से 275 पुराने चांदी के सिक्के बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 1 लाख 65 हजार रूपए आंकी गई है.

खुदाई के दौरान मिले अंग्रेजों के जमाने के 275 चांदी के सिक्के

मूंदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डूब प्रभावित क्षेत्र जामकोटा गांव में दीवार की खुदाई के दौरान तीन ग्रामीणों को एक लोटा मिला था, जिसमें चांदी के 275 सिक्के मिले, इनका कुल वजन 3 किलोग्राम है और इन्हें 150 साल से ज्यादा पुराना बताया जा रहा हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि ये सिक्के करीब सन् 1862 और 1901 के समय काल के हैं, जो 11-11 ग्राम के कुल 275 सिक्के हैं. मामले में मूंदी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिक्के जब्त कर 4/5 दफनी एक्ट में मामला जांच में लिया है.

1862, 1901 के विक्टोरिया-किंग एलबर्ट की आकृति

2003 में इंदिरा सागर बांध निर्माण से जामकोटा डूब में चला गया था, बताया गया है कि यहां पहले लोग रहते थे. यह संभावना जताई जा रही है कि उसी समय यहां सिक्कों को गाढ़ा गया होगा और इससे 14 किलोमीटर दूर पुर्नवास जामकोटा बस गया. साथ ही इन सिक्कों पर सन् 1862 और 1901 के ब्रिटिश कालीन महारानी विक्टोरिया और एल्बर्ट सातवे का चित्र दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details