खंडवा। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारत सुरक्षा मंच के नेतृत्व में मौन रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. इसके साथ ही पूर्व मंत्री विजय शाह, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान सहित बीजेपी विधायक भी मौजूद रहे. हालांकि जिले में धारा 144 लागू होने पर प्रशासन ने इस रैली की अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद पुलिस ने 250 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की हैं, जबकि 21 लोगों को नामजद किया गया हैं.
CAA के समर्थन में मौन रैली का आयोजन, धारा 144 उल्लंघन करने पर 250 के खिलाफ केस दर्ज
खंडवा में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में भारत सुरक्षा मंच ने मौन रैली का आयोजन किया, जिसके बाद 250 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
ये रैली शहर के अनाज मंडी से होकर केवलराम चौराहे से होते हुए अनाज मंडी पहुंची. रैली में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के नारे भी लगाए. पूर्व मंत्री विजय शाह ने कहा कि प्रताड़ित अल्पसंख्यक अगर पीड़ित नहीं होते तो भारत नहीं आते. उन्होंने ये भी कहा कि इस अधिनियम के समर्थन में मौन रैली निकालने की अनुमति भी प्रशासन ने नहीं दी. लगता हैं कि आपातकाल आ गया है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने कहा कि धारा 144 के उल्लंघन पर 250 लोगों पर कार्रवाई की गई हैं, जिनमें 21 लोगों को नामजद किया हैं. इसमें पूर्व मंत्री विजय शाह, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान सहित बीजेपी विधायकों पर भी केस दर्ज किया गया हैं.