जनता कर्फ्यू के चलते शहर से लेकर गांव तक पसरा रहा सन्नाटा - janta curfew
खंडवा में प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्र बंद रहे.
जनता कर्फ्यू के चलते शहर से लेकर गांव तक पसरा सन्नाटा
खंडवा। जनता कर्फ्यू के चलते जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर देखा जा रहा है. सुबह से ही बाजार-दुकानें व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहे. वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. जनता कर्फ्यू के माध्यम से लोगों ने एक संदेश देने की कोशिश की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी और बचाव ही इसका उपचार है. वहीं इसके माध्यम से लोगों ने कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान का पूर्ण रूप से समर्थन भी किया है.