खंडवा। कोतवाली थाने में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरुण दुबे के साथ हुए अभद्र व्यवहार से अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी है. अधिवक्ताओं ने एसआई भंवरलाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने एसआई पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस अधीक्षक ने एसआई को लाइन हाजिर कर दिया है.
अधिवक्ताओं ने एसआई के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिवक्ताओं की काफी भीड़ रही. अधिवक्ताओं ने एसआई भंवरलाल के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण दुबे और उनके साथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परिहार से मिले. उन्होंने एसआई के खिलाफ ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जानकारी दी.
क्या था मामला ?
दुबे ने बताया कि शुक्रवार को एक अधिवक्ता को कोतवाली थाने में बुलाया गया था. इस बात की जानकारी मिलने पर दुबे भी कोतवाली थाने पहुंच गए थे. यहां एसआई भंवरलाल ने उनकी बात सुने बिना ही अभद्रता करना शुरू कर दी. इतना ही नहीं अधिवक्ताओं को लेकर अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया. घटना की जानकारी जब अन्य अधिवक्ताओं में को हुई तो उन्होंने इसके खिलाफ नाराजगी जाहिर की.
अधिवक्ता राकेश थापक ने बताया कि संघ के जिलाध्यक्ष से की गई अभद्रता को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा एसआई ने अधिवक्ताओं को अपशब्द कहकर सभी का अपमान किया है. इसको लेकर एसआई को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. वहीं अधिवक्ता सुनील चंदेल ने बताया कि मामले में जिला न्यायाधीश एलडी बोरासी को भी ज्ञापन दिया गया है.
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
बता दें कि अधिवक्ताओं के आक्रोश के चलते एसआई भंवरलाल पर शनिवार को शाम करीब 7 बजे कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एसआई को लाइन अटैच करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.