खंडवा/बुरहानपुर। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला और कहा कि- " विकास के लिए विजन की जरूरत है, लेकिन शिवराज के पास सिर्फ टेलीविजन है. कमल नाथ ने खंडवा की जनसभा में कहा, यह चुनाव देश का फैसला नहीं करेंगे, प्रदेश का फैसला नहीं करेंगे, बल्कि खंडवा का फैसला करेंगे. आप इन चुनाव में वोट डालेंगे तो उससे खंडवा का भविष्य तय होगा. आप कमलनाथ का साथ मत दीजिए, कांग्रेस का साथ मत दीजिए, लेकिन सच्चाई का साथ दीजिए. सच्चाई आपके सामने हैं कि भाजपा ने सिर्फ झूठ बोला है और विकास का कोई कार्य नहीं किया है."
खंडवा के विकास के लिए दिए थे पैसे:कमलनाथ ने कहा कि- "शहर के विकास के लिए 10 साल की योजना बनानी होती है. शहर को बाईपास की जरूरत है, ताकि व्यवस्थित ढंग से शहर का विकास हो सके. जब मैं केंद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री था तो खंडवा के विकास के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं पास कीं, लेकिन वह विकास यहां कहीं नजर नहीं आ रहा है". कमलनाथ ने कहा कि- "शिवराज सिंह चौहान खंडवा को स्मार्ट सिटी बताते हैं, क्या आपको यहां स्मार्ट सिटी नजर आ रही है ? विकास के लिए विजन की जरूरत होती है, लेकिन शिवराज के पास सिर्फ टेलीविजन है."
कांग्रेस पार्टी ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया:कमलनाथ ने याद दिलाया कि भाजपा के कुशासन के 15 साल के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी, 15 महीने में कांग्रेस पार्टी ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी, प्रदेश के विकास की कई योजनाएं लाए. जबकि, अपने 15 साल के कार्यकाल में शिवराज ने प्रदेश को भ्रष्टाचार में नंबर वन, महिला अत्याचार में नंबर वन, आदिवासी अत्याचार में नंबर वन और बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया था.