खंडवा।भारी बारिश की वजह से जहां किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं. वहीं दूसरी तरफ भेड़ पालकों का कहना है कि उन्होंने अपनी 20 हजार भेड़ों को खो दिया. ये भेड़ उनकी जीविका का सहारा थे इसलिए उन्होंने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. ये सभी भेड़ पालक मूल रूप से राजस्थान के पाली, जालौर और सिरोही जिले के बताए जा रहे हैं.
भारी बारिश से गई हजारों भेड़ों की जान, भेड़ पालकों ने प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार - heavy rains
खंडवा जिले में भारी बारिश की वजह से जहां किसानों की कई एकड़ फसल तबाह हो गई वहीं भेल पालकों का कहना है कि उनकी हजारों भेड़ों की अतिवृष्टि की वजह से हो गई . अब उन्होंने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.
भेड़ पालकों ने प्रशासन से की मुआवजे की मांग
जनसुनवाई के दौरान भेड़ पालकों ने अपनी गुहार लगाई और कहा कि उनके 20 हजार भेड़ और 8 ऊंटों की मौत हो गई. इसके बारे में उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत और चिकित्सा विभाग को दी.
भेड़ों की मौत से उनका रोजगार छिन गया है. भेड़ पालकों का कहना हैं कि केंद्र सरकार भेड़ की मौत पर मुआवजे देती है. इस मामले में एसडीएम राजेश जैन ने बताया कि आरबीसी 6 और 4 मुआवजे का प्रावधान है. अब मामले की जांच तहसीलदार करेंगे और जो भी उचित मदद होगी वो करेंगे.