मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से गई हजारों भेड़ों की जान, भेड़ पालकों ने प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार

खंडवा जिले में भारी बारिश की वजह से जहां किसानों की कई एकड़ फसल तबाह हो गई वहीं भेल पालकों का कहना है कि उनकी हजारों भेड़ों की अतिवृष्टि की वजह से हो गई . अब उन्होंने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.

By

Published : Nov 26, 2019, 11:39 PM IST

shepherd-demands-compensation
भेड़ पालकों ने प्रशासन से की मुआवजे की मांग

खंडवा।भारी बारिश की वजह से जहां किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं. वहीं दूसरी तरफ भेड़ पालकों का कहना है कि उन्होंने अपनी 20 हजार भेड़ों को खो दिया. ये भेड़ उनकी जीविका का सहारा थे इसलिए उन्होंने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. ये सभी भेड़ पालक मूल रूप से राजस्थान के पाली, जालौर और सिरोही जिले के बताए जा रहे हैं.

भेड़ पालकों ने प्रशासन से की मुआवजे की मांग

जनसुनवाई के दौरान भेड़ पालकों ने अपनी गुहार लगाई और कहा कि उनके 20 हजार भेड़ और 8 ऊंटों की मौत हो गई. इसके बारे में उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत और चिकित्सा विभाग को दी.

भेड़ों की मौत से उनका रोजगार छिन गया है. भेड़ पालकों का कहना हैं कि केंद्र सरकार भेड़ की मौत पर मुआवजे देती है. इस मामले में एसडीएम राजेश जैन ने बताया कि आरबीसी 6 और 4 मुआवजे का प्रावधान है. अब मामले की जांच तहसीलदार करेंगे और जो भी उचित मदद होगी वो करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details