खंडवा। बुधवार को दोपहर में करीब एक बजे पूर्व सीएम उमा भारती खंडवा पहुंची थी (uma visit khandwa). यहां श्रीदादाजी दरबार में कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन कर धुनीमाई में हवन किया. मंदिर के बाहर आने पर उन्होने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. आज विधानसभा में कांग्रेस द्वारा पेश किए अविश्वास प्रस्ताव पर उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव अकाल मृत्यु होना तय है. इस दौरान उमा भारती ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अंत नजर आने पर खासकर खड़गे जैसे व्यक्ति बौखला गए हैं. वहीं पठान फिल्म पर हो रहे विवाद(shahrukh khan movie pathan controversy) पर कहा कि नफरत के लिए शाहरुख खान जिम्मेदार है.
अविश्वास प्रस्ताव और खड़गे पर उमा का बयान: मध्यप्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. जहां आज तीसरे दिन सदन में कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. इस सवाल पर उमा भारती ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का भविष्य तय है, उसे अकाल मृत्यु ही मरना है. कांग्रेस अपनी पार्टी संभालने की स्थिति में नहीं है. कांग्रेस ने तो इतने पाप किए हैं, कि उनके आगे हम कहीं भी नहीं टिकते हैं. वहीं बीते दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अंत नजदीक है, तभी तो खड़गे जैसे व्यक्ति बौखला गए हैं. उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था. खड़गे को तुरंत माफी मांग लेना चाहिए.