खंडवा।ओंकारेश्वर बांध लबालब भर गया है. जल स्तर 196.14 मीटर के लगभग पहुंचने पर एनएचडीसी प्रबंधन ने बांध के सात गेट खोलने का निर्णय लिया. ओंकोरश्वर के आसपास हुई वर्षा और इंदिरा सागर बांध के पावर हाउस से छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए निर्णय लिया गया.
निचले इलाकों में अलर्ट :ओंकारेश्वर बांध का जुलाई माह में अधिकतम जलस्तर 196.60 मीटर है. बांध के गेट खोलने की सूचना जिला प्रशासन को जारी करने के साथ ही निचले इलाकों में अलर्ट भी जारी कर दिया है. बांध की आठ टरबाइन चलाकर बिजली का उत्पादन पूरी क्षमता से किया जा रहा है. इसके बाद भी जलस्तर नियंत्रित नहीं होने से गेट खोलने का निर्णय लिया है. इससे नर्मदा नदी का जलस्तर डाउन स्ट्रीम में बढ़ गया.