खंडवा।कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर जिले के 7 लोगों को मंगलवार को जिला चिकित्सालय खंडवा से डिस्चार्ज किया गया. इस दौरान वहां उपस्थित डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ताली बजाकर इन 7 कोरोना विजेताओं का उत्साहवर्धन किया, जबकि मेडिकल कॉलेज में 25 सैम्पलों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, बाकी 24 रिपोर्ट निगटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है. अब मरीजों के मिलने की रफ्तार थोड़ी कम हुई है.
कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए सात मरीजों को खंडवा जिला अस्पताल से मिली छुट्टी - corona patients discharge post recovery
खंडवा में कोरोना को मात देने वाले 7 मरीजों को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिनका डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया.
वहीं कुल संक्रमित 233 में से 188 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, पिछले 24 घंटे में जिले के एक कोरोना मरीज की इंदौर में मौत हुई है. जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 12 हो गया है.
फिलहाल खंडवा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 20 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जबकि जिले के 9 पॉजिटिव इंदौर में भर्ती हैं और एक मरीज का इलाज भोपाल में चल रहा है. मंगलवार को जिन मरीजों को खंडवा कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है. उनमें गणेश मगवानी, कमलेश पमनानी, रेणू अग्निहोत्री, ज्योति, फरजाना खान, अयाज शेख एवं दीपक कैथवास शामिल हैं.