खंडवा। बाल संप्रेशन गृह में लापरवाही चरम पर है. रविवार शाम में बाल संप्रेशन के बाथरुम की दीवार में छेद कर सात बाल अपचारी फरार हो गए हैं. बड़ी बात ये है कि इसकी भनक तक कर्मचारियों को नहीं लग पाई. घटना के समय कर्मचारी के सोते रहने की जानकारी सामने आई है. पुलिस अब बाल अपचारियों की तलाश में लगी हुई है. हालांकि अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है.
बाल संप्रेशन गृह से भागे सात बाल कैदी 8 में से 7 बाल कैदी फरार रविवार शाम में हरसूद रोड स्थित बाल संप्रेशन गृह की सुरक्षा में सेंध लगाकर एक साथ सात बाल अपचारियों के फरार होने की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. यह पहली बार है, जब बाल संप्रेशन गृह से एक साथ इतनी संख्या में बाल अपचारी फरार हुए हैं. कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन अपनी टीम के साथ बाल अपचारियों की तलाश में लगे हैं. इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा और नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे घटना की जानकारी मिलते ही बाल संप्रेशन गृह पहुंचे. उन्होने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आने के बाद भी बाल संप्रेशन के गृह के प्रभारी का कहीं अता-पता नहीं था.
बाथरूम की दीवार में सेंध मार फरार
बाल संप्रेशन गृह के बाथरूम की दीवार पर छेद कर बाल अपचारियों के फरार होने की खबर है. ईंट निकालने के बाद दीवार में एक बड़ा छेद किया गया, इसके बाद बारी-बारी से सात बाल अपचारी इस छेद से निकलकर बाहर आए और यहां परिसर में रखी एक सीढ़ी से दीवार को फांदकर फरार हो गए. बड़ी बात ये है कि इसकी भनक तक कर्मचारी को नहीं लग सकी. बताया जाता है कि एक घंटे बाद उन्हें पता चला कि उनके यहां से सात बाल अपचारी फरार हो गए हैं.
नशेड़ी पति से छुटकारा पाने के लिए पत्नी ने कर दी हत्या, फिर थाने में जाकर बनाया ये बहाना
सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही !
बाल संप्रेशन गृह की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को इस घटना ने उजागर किया है. देखा जाए तो बाल संप्रेशन गृह में रविवार तक दर्ज बाल अपचारियों की संख्या आठ थी. सात के भाग जाने से अब यहां केवल एक बाल अपचारी ही रह गया है. यहां से भागने वालों में खरगोन और हरदा के तीन-तीन बाल अपचारी हैं. वहीं बुरहानपुर का एक बाल अपचारी है. नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे नेकहा है कि फरार बाल कैदियों की तलाश की जा रही है. बाल संप्रेशन गृह में लापरवाही को लेकर उच्च अधिकारियों काे लिखा जा रहा है.