मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग, नारी शक्ति के संग...हर दिन बना रहीं मास्क और सेनिटाइजर - खंडवा न्यूज

खंडवा जिले में स्व सहायता समूह की महिलाएं प्रशासन की मदद से मास्क और सेनिटाइजर बनाने का काम कर रही हैं. खंडवा जिले के 23 स्व-सहायता समूह इस काम में जुटे हैं. महिलाओं के इस काम की खंडवा कलेक्टर ने भी तारीफ की है.

khandwa
कोरोना से जंग, नारी शक्ति संग

By

Published : Apr 10, 2020, 2:48 PM IST

खंडवा। कोविड-19 से लड़ाई में पूरा देश इस वक्त एकजुट है, क्या आम और क्या खास सभी इस बीमारी से निपटने में अपना योगदान देना चाहता है. खंडवा जिले में प्रशासन की मदद से स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मास्क और सेनिटाइजर बनाने का बीडा उठाया. जो हर दिन मॉस्क और सेनिटाइजर बनाकर जरुरतमंदों को बांट रही है.

कोरोना से जंग, नारी शक्ति के संग

संकट की इस घड़ी में जिले के 23 स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बैंक से लोन लेकर मास्क और सेनिटाइजर बनाने का काम शुरु किया. जो हर दिन एक हजार से भी ज्यादा मास्क बनाकर बैंक, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन की मदद से बांट रही हैं.

अब तक 12 हजार से अधिक बना चुकी हैं मास्क

बोरगांव के स्व सहायता समूह की अध्यक्ष ने ईटीवी भारत को बताया उनकी टीम अब तक 12 हजार से भी ज्यादा मॉस्क बनाकर प्रशासन को भेजा जा चुकी है. वो अपने इस काम के जरिए लोगों की मदद भी कर रही हैं और इस काम से महिलाओं को रोजगार भी मिला. स्व सहायता समूह की ये महिलाएं सेनिटाइजर बनाने का काम भी बड़े पैमाने पर करने में जुटी हैं. अल्कोहल, ग्लिसरीन और अन्य जरूरी पदार्थों के जरिए अब तक 2200 लीटर सेनिटाइजर बनाकर बेचा.

मास्क बनाती महिलाएं
सेनिटाइजर बनाती महिलाएं

मास्क और सेनिटाइजर के रेट सस्ते

खास बात ये है इन मॉस्क की कीमत 10 रुपए रखी गई, जबकि सेनिटाइजर भी किफायती दाम पर बेचा जा रहा है, ताकि आम लोगों को इसे लेने में परेशानी न हो. खंडवा जिले के स्व सहायता समूह की इन महिलाओं की तारीफ खंडवा कलेक्टर तनवी सुन्द्रियाल ने भी की. क्योंकि इन महिलाओं की ये पहल ना सिर्फ कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक सार्थक कदम साबित हो रही है. बल्कि इन महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने में भी मददगार साबित हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details