मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजय दिवस पर रिटायर्ड सैनिकों का सम्मान, 1971 युद्ध पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन - SDM Anubha Jain

खंडवा के पंधाना जनपद में विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर बच्चों को 1971 के युद्ध पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई.

Programme on victory day
विजय दिवस पर कार्यक्रम

By

Published : Dec 17, 2019, 10:23 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 11:45 AM IST

खंडवा। जिले के पंधाना जनपद के पंचायत सभा कक्ष में विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रिटायर्ड सैनिकों और छात्र-छात्राओं को एसडीएम ने सम्मानित किया.

विजय दिवस पर कार्यक्रम

विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम अनुभा जैन ने कहा कि आज मौका है उन वीर जवानों की शहादत को याद करने का और ये सोचने का कि कितने वीर सैनिकों के बलिदान के बाद आज हम सुरक्षित जगह पर बैठे हैं. हमारी सुरक्षा के लिए सैनिक अपना घर-परिवार छोड़कर सभी से दूर रहकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं.

रिटायर्ड सैनिक तीरथ सिंह ने अपने सैनिक जीवन और पुरानी यादों को लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि चाइना और असम बॉर्डर पर वे रहे और श्रीलंका में गई शांति सेना में भी वह शामिल रहे.

विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 1971 के युद्ध पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया. इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को एसडीएम अनुभा जैन, सीएमओ संजय सिंह राठौर, सीईओ उदय राज सिंह और रिटायर्ड वीर सैनिक तीरथ सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया. साथ ही 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई.

Last Updated : Dec 17, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details