खंडवा। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने गुरुवार को राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर गद्दारी वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया का डीएनए गद्दारी के लिए विख्यात है. जब देश में आजादी के लिए लड़ाई लड़ी जा रही थी, तब सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते उठा रहा था. उनकी सेवा-चाकरी में लगा था. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्वालियर का नाम लक्ष्मीनगर होना चाहिए.
खंडवा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे अरुण यादव
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव खंडवा से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. गुरुवार को यादव कोरोना में शोकाकुल हुए परिवारों से मिलने खंडवा पहुंचे. यहां आने पर सबसे पहले अरुण यादव दादाजी मंदिर गए. इसके बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में काेरोना की वजह से दिवंगत हुए लोगों के स्वजनों से मिले.