मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवरात्रि पर ओंकारेश्वर पहुंचे नंदकुमार चौहान, कहा- 'मोदी हैं तो सब मुमकिन है' - mahashivratri

सांसद नंदकुमार सिंह चौहान भी भगवान ओम्कारेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा और अभिषेक किया.

सांसद नंदकुमार सिंह चौहान

By

Published : Mar 4, 2019, 11:08 PM IST

खंडवा। मध्यप्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार चौहान महाशिवरात्रि के पर्व पर ओंकारेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा और अभिषेक करने के बाद कहा कि मोदी है तो सब मुमकिन है, उन्हें भगवान भोले खूब शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करें.

सांसद नंदकुमार सिंह चौहान

दरअसल, आगामी महीनों में आम चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों के नेता मंदिर-मंदिर पहुंच रहे हैं और अपनी जीत के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान भी इसी क्रम में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे थे.

हालांकि जब उनसे आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका के बारे में बात की गई तो उन्होंने ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन, बाद में उन्होंने भी कई नेताओं की तरह 'मोदी' नैया में सवार होते हुए कह दिया कि जब तक पीएम मोदी हैं सब मुमकिन है. साथ ही उन्होंने कहा कि भोले बाबा की असीम कृपा उनके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details