मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजेश फूलमाली हत्याकांड: एक और गिरफ्तार, 4 अब भी फरार - RSS कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की हत्याकांड

खंडवा पुलिस ने RSS कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में 4 आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Rajesh Phoolmali massacre
राजेश फूलमाली हत्याकांड

By

Published : Feb 1, 2021, 8:17 PM IST

खंडवा। ग्राम हापला-दिपला में RSS कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की हत्याकांड के फरार चार आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में करीब 8 महीने बाद पुलिस ने आशिक सुलेमान को गिरफ्तार किया है.

25 लोगों ने मिलकर की हत्या

ग्राम हापला-दिपला में 18 मई 2020 को राजेश फूलमाली की 25 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी. इस मामले में कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत केस दर्ज है. पिछले 8 महीने में पुलिस ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी आरोपी जेल में हैं.

आरोपी को भेजा जेल

इस केस में पुलिस सरगर्मी से फरार 5 आरोपियों की तलाश कर रही थी. इनमें से एक आशिक सुलेमान को आठ महीने बाद गिरफ्तार किया गया है. रामेश्वर चौकी प्रभारी आरपी यादव ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

खंडवा के आसपास था आरोपी

बीते 8 महीने से आशिक खंडवा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहा था. सोमवार को वह अपने गांव आया था. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे घर से दबोच लिया. 4 आरोपी अब भी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details