खंडवा। ग्राम हापला-दिपला में RSS कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की हत्याकांड के फरार चार आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में करीब 8 महीने बाद पुलिस ने आशिक सुलेमान को गिरफ्तार किया है.
25 लोगों ने मिलकर की हत्या
ग्राम हापला-दिपला में 18 मई 2020 को राजेश फूलमाली की 25 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी. इस मामले में कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत केस दर्ज है. पिछले 8 महीने में पुलिस ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी आरोपी जेल में हैं.