मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RSS कार्यकर्ता की हत्या, कड़ी सुरक्षा में किया गया अंतिम संस्कार - RSS worker murder

खंडवा के हापला दीपला गांव में आपसी विवाद में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.

rss-worker-killed-in-khandwa
आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या

By

Published : Jun 1, 2020, 11:05 PM IST

खंडवा। बीते 18 मई को खंडवा जिले के हापला दीपला गांव में दो पक्षों में हुए विवाद में आरएसएस कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी हो गया था. जिसकी रविवार रात को इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच युवक का अंतिम संस्कार किया गया.

आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या

शव यात्रा के दौरान गांव में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिसमें आरएसएस के कई पदाधिकारी, बीजेपी नेता सहित पंधाना विधायक राम दांगोरे और खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा भी शामिल हुए, मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए. कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को उचित मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.

एसपी विवेक सिंह ने बताया कि इस घटना में कुल 22 आरोपियों की पहचान की गई है. जिसमें से 19 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि तीन लोगों की तलाश जारी है. इस मामले में रामनगर चौकी प्रभारी टीएस शिंदे को लापरवाही बरतने के चलते लाइन अटैच कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details