खंडवा। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मौन रैली निकालेगा. इस रैली में भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसे तिरंगा रैली का नाम दिया गया है. हालांकि प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है, जिसके चलते पुलिस ने रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है. वहीं दूसरी तरफ आयोजकों ने रैली निकालने की बात कही है.
CAA के समर्थन में आरएसएस की मौन रैली कल, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति - पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह
नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आरएसएस द्वारा मौन रैली का आयोजन किया जायेगा, लेकिन जिले में धारा 144 लागू होने पर प्रशासन रैली को रोकने के पूरे प्रयास कर रही है.
आरएसएस की मौन रैली
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू की गई है. अगर रैली का आयोजन किया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं इससे पहले ही शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. साथ ही प्रमुख सड़कों पर बैरिकेटिंग लगाकर रैली को रोकने की तैयारी की जा चुकी है.
Last Updated : Jan 10, 2020, 11:44 PM IST