खंडवा।विश्वप्रसिद्ध ओंकारेश्वर क्षेत्र में पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ हुई लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ओंकारेश्वर के समीप स्थित ग्राम कोठी के पास जायसवाल फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर काम कर रहे दो कर्मचारियों को बुधवार रात लगभग 2 बजे चार नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बनाकर लूट लिया. कर्मचारियों को टेप और कपडे की रस्सी से बांधकर बदमाश फरार हो गए. भिकनगांव निवासी संचालक अमित जायसवाल ने लगभग 35 हजार रुपये लूटने की जानकारी पुलिस को दी है. मांधाता पुलिस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को तलाशने में लगी हुई है.
ओंकारेश्वर में पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटे 35 हजार रुपए - theft in Khandwa
ओंकारेश्वर क्षेत्र में पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
3 KG Gold की लूट, 4 KG बरामद, अब former minister के भाई की संपत्ति खंगाल रही पुलिस
- एडीशनल एसपी ने कहा बारिकी से होगी जांच
एडीशनल एसपी प्रकाश परिहार ने कहा किओंकारेश्वर और कोठी के बीच स्थित जायसवाल पेट्रोल पंप है. यहां पर बुधवार रात में दो कर्मचारी ड्यूटी पर थे. रात में चार नकाबपोश बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने काउंटर में रखे करीब 35 हजार रुपये लूट लिए. कर्मचारियों ने जैसे-तैसे अपने हाथ खोलकर पेट्रोल पंप मालिक को फोन कर घटना के बारे में बताया. संचालक अमित जायसवाल ओंकारेश्वर थाने पर उपस्थित होकर संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी. घटना की जानकारी लगने पर गुरुवार को सुबह पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. इसके साथ ही बंधक बनाए गए कर्मचारियों से भी बदमाशों के बारे में पूछताछ की.