खंडवा।इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग (Indore-Ichhapur Highway) पर ग्राम रोशिया और तोरनी के बीच यात्री बस पलट (Bus Overturned) गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे है. जानकारी के अनुसार गुरुकृपा बस सर्विस (Gurukripa Bus Service) की बर खंडवा से इंदौर जा रही थी. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. जिसमें से एक कि मौत हुई है. दुर्घटना में घायल यात्रियों को सनावद और खंडवा के जिला अस्पताल लाया जा रहा है.
तेज गती से बस चला रहा था ड्राइवर
रविवार को खंडवा से इंदौर जा रहे हैं महाकाल बस इंदौर इच्छापुर हाईवे पर ग्राम रोशिया और ग्राम तोरनी के बीच पलट गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे. घायल यात्रियों कहना है कि ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था. इस बीच बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं करीब 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों को धनगांव और छेगांव माखन पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया.