मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर सड़क हादसा, खंडवा आ रही लग्जरी बस पलटी, एक की मौत, 20 घायल - Road accident on Indore

इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग (Indore-Ichhapur Highway) पर एक यात्री बस पलट गई. हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 20 यात्री घायल हो गए. घायलों को खंडवा और सनावद इलाज के लिए ले जाया गया. जानकारी के अनुसार बस इंदौर से खंडवा आ रही थी.

Road accident on Indore Ichhapur Highway
इंदौर इच्छापुर हाईवे पर सड़क हादसा

By

Published : Nov 14, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 5:49 PM IST

खंडवा।इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग (Indore-Ichhapur Highway) पर ग्राम रोशिया और तोरनी के बीच यात्री बस पलट (Bus Overturned) गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे है. जानकारी के अनुसार गुरुकृपा बस सर्विस (Gurukripa Bus Service) की बर खंडवा से इंदौर जा रही थी. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. जिसमें से एक कि मौत हुई है. दुर्घटना में घायल यात्रियों को सनावद और खंडवा के जिला अस्पताल लाया जा रहा है.

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर सड़क हादसा

तेज गती से बस चला रहा था ड्राइवर

रविवार को खंडवा से इंदौर जा रहे हैं महाकाल बस इंदौर इच्छापुर हाईवे पर ग्राम रोशिया और ग्राम तोरनी के बीच पलट गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे. घायल यात्रियों कहना है कि ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था. इस बीच बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं करीब 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों को धनगांव और छेगांव माखन पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया.

Video: बीच सड़क पर आपस में भिड़ी दो कार, एक्सीडेंट देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बदहाल सड़क बन रही दुर्घटना की वजह

इंदौर-इच्छापुर हाईवे की सड़क खस्ताहाल हो गई है. जगह-जगह सड़क में गड्ढे हो गए हैं. कहीं सड़क ही गायब हो गई है. इस वजह से वाहन चालक गड्ढों को बचाने के प्रयास में लगे रहते हैं. खास तौर पर बस चालक टाइम पर पहुंचने के चलते तेज गती से बसों को चलाते हैं. इस वजह से इस रोड पर हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है.

तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकराई, पीछे बैठी महिला हवा में उछली, फिर जो हुआ....Video देखें

Last Updated : Nov 14, 2021, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details