मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्थर व्यापारियों से लूट के मामले में 24 घंटे में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - पत्थर व्यापारियों से लूट

खंडवा में पत्थर नहीं खरीदने पर महाराष्ट्र के दो व्यापारियों को लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पत्थर व्यापारियों से लूट के मामले में 24 घंटे में खुलासा
पत्थर व्यापारियों से लूट के मामले में 24 घंटे में खुलासा

By

Published : May 19, 2021, 4:53 AM IST

खंडवा। पत्थर नहीं खरीदने पर महाराष्ट्र के दो व्यापारियों को लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो आराेपियों ने व्यवसायी को लूटने की साजिश रची थी. और अपने कुछ दोस्तों की मदद से दोनों ने व्यापारियों से लूट करवाई थी. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई कार, पर्स, मोबाइल और 23 हजार 800 रुपये जब्त किए गए. इसके अलावा पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में उपयोग की गई बाइक और स्कूटी भी पुलिस जब्त की।

पत्थर नहीं खरीदने पर लूट

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर स्थित रुस्तमपुर में टोल नाके पास हुई लूट का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से पत्थर खरीदने के लिए दो व्यापारी पंधाना आए थे. दोनों मामूर और सरफराज से पत्थर खरीदने के लिए मिले लेकिन दोनों को पत्थर पंसद नहीं आए. जिसके कारण उन्होंने पत्थर खरीदने से मना कर दिया. इसके बाद मामूर और सरफराज ने व्यवसायी शाकिर को लूटने की षड़यंत्र रचा.

दोस्तों से करवाई लूट

पुलिस ने खुलासा किया है कि दोनों ने अपने दोस्तों को महाराष्ट्र से आए दोनों व्यापारियों को लूटने को कहा था. दोनों आरोपियों ने अपने दोस्तों को जानकारी दी थी कि महाराष्ट्र से आए दोनों व्यापारियों के पास खूब पैसा है. दोनों ने अपने दोस्तों को पैसा खुद रखने और लूटा हुआ पत्थर उन्हें देने का लालच दिया. इसके बाद 5 बदमाशों ने मिलकर व्यापारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.

सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में पत्थर बेचने वाले दोनों बदमाशों के अलावा उनका साथ देने वाले 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूट की सामग्री भी बरामद कर ली है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कुछ पर पहले से अलग-अलग थानों में कई अपराध दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details