मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तेज बारिश में खुली अग्नि नदी के पुल पर मरम्मत कार्य की पोल, विधायक ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

By

Published : Sep 3, 2019, 2:27 PM IST

खंडवा में अग्नि नदी पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल पर मरम्मत कार्य चल रहा है, लेकिन तेज बारिश आते ही पुल वापस पहले जैसी स्थिति में पहुंच गया, जिसके बाद बीजेपी विधायक विजय शाह ने निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

अग्नि नदी के पुल

खंडवा।आशापुर में पिछले दिनों आई बाढ़ से अग्नि नदी पर स्थित क्षतिग्रस्त हुए पुल की मरम्मत का काम जारी है. जिसके बाद जिले में हो रही तेज बारिश ने पुल को फिर से उसी हालत में ला दिया है. पुल की मरम्मत के लिए जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने 50 लाख की राशि स्वीकृत की थी, लेकिन मरम्मत कार्य देरी से शुरू होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक विजय शाह निर्माण कार्य को देखने पहुंचे. उन्होंने मरम्मत कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया.

तेज बारिश में खुली अग्नि नदी के पुल पर मरम्मत कार्य की पोल

अग्नि नदी पर स्थित पुल का मरम्मत कार्य देरी से शुरू किया गया था. वहीं भारी बारिश शुरू होते ही मरम्मत कार्य की पोल खुल गई. ऐसे में कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय विधायक और शिवराज सरकार में पूर्व मंत्री रहे विजय शाह मरम्मत कार्य को देखने पहुंचे, उन्होंने घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया.

विजय शाह ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट पर भी निशाना साधा और कहा कि वह सिर्फ दिखावा करने आए थे. यह पुल खंडवा, बैतूल, हरदा और होशंगाबाद के लिए जीवन रेखा है. लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार की हद पार हो गई है. उन्होंने यहां सिंहस्थ में बने पैंटून पुल जैसा ब्रिज बनाने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details