मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर मोरटक्का ब्रिज की मरम्मत खत्म, दौड़ने लगे वाहन - मोरटक्का ब्रिज पर यातायात शुरू

बीते 29 अगस्त को नर्मदा में बाढ़ आने के कारण इंदौर-इच्छापुर हाइवे क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन बाधित हो गया था. वहीं 25 दिन की मरम्मत के बाद इसे फिर से लोगों के लिए शुरु कर दिया गया है.

repair work of the Mortakka Bridge on Indore-Ichhapur highway was completed
मोरटक्का ब्रिज के मरम्मत का काम हुआ पूरा, आवागमन हुआ शुरु

By

Published : Sep 23, 2020, 11:34 AM IST

खंडवा। जिले के इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर स्थित मोरटक्का ब्रिज के मरम्मत का काम पूरा हो गया है. वहीं मंगलवार को इसे आम लोगों के लिए भी शुरू कर दिया गया है, बता दें मोरटक्का ब्रिज की मरम्मत का काम 61 लाख में पूरा हुआ है, जिसे एमपीआरडीसी और एनएचएआई ने मिलकर कराया है.

यह ब्रिज बीते 25 दिनों से बंद था, दरअसल 29 अगस्त को नर्मदा में बाढ़ आने के बाद से ब्रिज बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. जहां ब्रिज की सड़क पूरी तरह से उखड़ गई थीं और दोनों साइड की रेलिंग भी टूट कर पानी में बह गई थी.

एमपीआरडीसी और एनएचएआई के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और ब्रिज के काम को पूरा करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद 25 दिन के लंबे इंतजार के बाद इसे खोल दिया गया है और लोगों का आना जाना शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details