खंडवा।जिला जेल में सजायाफ्ता कैदी की आज सुबह 4 बजे तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई. जिला जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी मांगीलाल भुसार को सुबह चार बजे अचानक से घबराहट होने लगी. घबराहट की शिकायत के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई है.
जिला जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी की इलाज के दौरान मौत - जिला जेल में रेपिस्ट की मौत
जिला जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक नाबालिग से रेप के अपराध में सजा काट रहा था. अपराधी को रेप के आरोप में तीन साल पहले दस साल की सजा हुई थी. पुलिस ने परोल के लिए दो महीने पहले ही उसके परिजनों से बात की थी, लेकिन पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि परोल पर उसे बाहर निकाल पाता. सिविल सर्जन ओपी जुगतावत का कहना है कि कैदी को सुबह 6 बजे अस्पताल लाया गया था.
डॉक्टरों का एक पैनल कैदी की मौत की वजह की जांच करेगा. मौत जिला जेल में बंद कैदी की हुई है, इसलिए मौत की जांच मजिस्ट्रेट की निगरानी में की जाएगी. खंडवा में सभी जज क्वारेंटाइन हैं, जिसकी वजह से पोस्टमार्टम में देरी हो सकती है.