मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने नमकीन फैक्ट्री में किया औचक निरीक्षण, जांच के लिए भेजा सैंपल

खंडवा में खाद्य एवं औषधि विभाग अधिकारियों ने नमकीन कारखाने का औचक निरक्षण किया. टीम ने नमकीन के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए लैब भेजा है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

By

Published : Oct 22, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 11:22 AM IST

नमकीन कारखाने में अधिकारियों का औचक निरक्षण

खंडवा। त्योहारों में मिठाई और नमकीन की ज्यादा मांग होने के कारण मिलावट भी बढ़ जाती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग सक्रिय हो गया है. खाद्य विभाग की टीम ने शहर की एक नमकीन फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की, जहां अधिकारियों ने सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नमकीन कारखाने में अधिकारियों का औचक निरक्षण

शहर की पंजाब कॉलोनी स्थित मनोज नमकीन सेंटर के नमकीन कारखाने में खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी औचक निरक्षण करने पहुंचे. इस दौरान नमकीन बनाने वाले सामानों में मैदा, मटर, आटा, रंग, पाम-ऑइल पाया गया, जिनके साथ नमकीन के भी सैंपल भी लिए गए हैं. वहीं खाद्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक नमकीन बनाने के लिए रंग का उपयोग किया जा रहा था. जिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details