मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चालान कटते ही आगबबूला हुए विधायकजी, नियम तोड़ पुलिसवाले को दिया संविधान का 'ज्ञान' - चालान

बीजेपी विधायक राम दंगोरे अपने गाड़ी की नेम प्लेट लगाकर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए चालान काट दिया. फिर क्या विधायक साहब का गुस्सा सातवें आसमान प पहुंच गया. और उन्होंने पुलिस वाले पर क्या ज्ञान उड़ेला उसे सुन लीजिए.

पुलिस से बहस करते बीजेपी विधायक राम

By

Published : Mar 26, 2019, 10:36 AM IST

पुलिस पर तिलमिलाते ये नेताजी पंधाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. नेताजी तिलमिलाए हुए हैं, गुस्से से लाल पीले हो रहे हैं. जी हां उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत को चरितार्थ करने वाला ये पूरा मामला खंडवा जिले के पंधाना का है.

स्टोरी पैकेज

बीजेपी विधायक राम दंगोरे अपने गाड़ी की नेम प्लेट लगाकर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए चालान काट दिया. फिर क्या विधायक साहब का गुस्सा सातवें आसमान प पहुंच गया. और उन्होंने पुलिस वाले पर क्या ज्ञान उड़ेला उसे सुन लीजिए.

भले ही नेता जी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हों लेकिन संविधान की ऐसी दुहाई दे रहे हैं जैसे पूरा ज्ञान इन्हीं के पास है. चालान कटने पर नेताजी को कांग्रेस की साजिश नजर आ रही है. लगे हाथ उन्होंने ये कह डाला कि कांग्रेस के मंत्रियों के कहने पर पुलिस ने चालान काटा है. फिलहाल पुलिस ने चालान काटकर कोर्ट में पेश कर दिया है. पुलिस का कहना है कि मोटर व्हीकल एक्ट में साफ लिखा है कि गाड़ी में नंबर प्लेट के अलावा कुछ नहीं लिख सकते.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने मैं भी चौकीदार कैंपेन शुरू किया है, जिसके बाद सभी भाजपाईयों ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया. लेकिन खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राम दंगोरे को चौकीदार लिखना मंहगा पड़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details