खंडवा। जिले के इंधावाड़ी गांव के लापता राजू के पाकिस्तान में होने की खबर के एक सप्ताह बाद अब राजू की मां बसंता बाई की तबीयत बिगड़ने लगी है. बुधवार को उनका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया, जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं राजू के पिता ने उनके बेटे को सकुशल वापस लाने की मांग प्रधानमंत्री मोदी से की है.
पिता ने कहा 'मैं माफी मांगता हूं, मेरा बेटा गलती से पाकिस्तान चला गया', मां की बिगड़ी तबीयत - इंधावाड़ी गांव
पाकिस्तान में पकड़े गए युवक राजू की मां की तबीयत बिगड़ गई है. बुधवार को उनका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इंधावाड़ी गांव के राजू के पाकिस्तान में होने की खबर आई है, तब से उसकी मां बसंता बाई को अपने बेटे की चिंता सता रही है. राजू की जानकारी मिले लगभग एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसी बात से परेशान राजू की मां का बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक वे ठीक से खाना भी नहीं पा रही हैं.
इस मामले में कलेक्टर ने हरसंभव मदद की बात कही है. गुरुवार को अचानक बसंता बाई का ब्लड प्रेशर 200 होने के बाद उन्हें स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल लाया. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. मदद करने आगे आए नारायण तोमर ने कहा कि राजू का परिवार बेहद गरीब है. सीएम ने हरसंभव मदद की बात कही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से मदद नहीं मिल रही है. राजू के पिता लक्ष्मण पिंडारे ने कहा 'मैं माफी मांगता हूं, मेरा बेटा गलती से पाकिस्तान चला गया है, आपसे निवेदन है उसे भारत लाया जाए'