खंडवा। आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने बुधवार रात को पवन एक्सप्रेस के एसी कोच से दो युवकों को दो करोड़ नगद रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है. आरपीएफ के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है.
दो करोड़ की नगदी के साथ रेलवे पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार - आरपीएफ और जीआरपी पुलिस
खंडवा रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात को पवन एक्सप्रेस के एसी कोच में आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने दबिश देकर दो लोगों के पास से दो करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
![दो करोड़ की नगदी के साथ रेलवे पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार Railway police arrested two people with cash of two crore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6055451-thumbnail-3x2-khnd.jpg)
खंडवा रेलवे पुलिस और आरपीएफ पुलिस ने मुंबई क्राइम ब्रांच से सूचना मिलने के बाद संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुंबई से दरभंगा की ओर जाने वाली पवन एक्सप्रेस के एसी कोच में दबिश दी और दो आरोपियों विनोद कुमार झा और अमित कुमार यादव ब्रिफकेस के साथ गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी मुबंई से दरभंगा जा रहे थे, पुलिस ने ब्रिफकेस से 2करोड़ रुपए नगद जो पांच पांच सौ और दो हजार के नोटों में लेकर जा रहे थे.
आरपीएफ और रेलवे पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को धोखाधड़ी और रुपए की अफरा-तफरी करने की जुर्म में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया जाएगा जो आगे की कार्रवाई करेगा.