खंडवा। रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में रेलवे पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ से बच निकला है. आरोपी महिला और उनके साथियों के द्वारा चार महिलाओं का पर्स चोरी किया गया था. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 लाख 40 हजार रुपये के गहने और अन्य सामान बरामद किया है.
लूट की साजिश बनाने से पहले ही गिरफ्तार हुए आरोपी
रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में हो रही चोरी काे रोकने के लिए जीआरपी ने विशेष अभियान चला रखा है. जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूर स्थित तीन पुलिया के पास आउटर पर हथियारों से लेस पाच बदमाशों के बारे में जानकारी मिली. बताया गया था कि यह लोग ट्रेन में लूट करने की साजिश रह रहे हैं. इसके बाद दबीश देकर आरोपित रविंद्र उर्फ रवि पुत्र विजय कोठारे निवासी ग्राम केहलारी, धनराज उर्फ धनिया पुत्र मनोहर यादव निवासी चिड़ीया मैदान रेलवे कालोनी, राजरानी उर्फ गुड्डी पत्नी कडू तोड़े निवासी नेपानगर और लीला पत्नी राजा निवासी सुरजकुंड को गिरफ्तार किया है.