खंडवा। 15 अप्रैल से जिले में समर्थन मूल्य पर रबी की फसलों की खरीदी शुरू हो चुकी है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते पंधाना विकासखंड के ग्राम कुमठी, खिराला, बोरगांव बुज़ुर्ग एवं पंधाना के कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. जिस पर एसडीएम राहुल गुप्ता अपनी टीम के साथ क्षेत्र में पैनी नजर बनाए हुए हैं और सतत निगरानी कर व्यवस्था में लगे हैं.
कंटेनमेंट एरिया से दूसरी जगह शिफ्ट किए गए खरीदी केंद्र एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि पंधाना क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जाने के लिए सात उपार्जन केंद्र मे से दो केंद्र बंद करवा दिए गए थे, क्योंकि वे कंटेनमेंट जोन में आ गए थे, लेकिन अब उन्हें कंटेंनमेंट जोन के बाहर स्थान चेंज कर व्यवस्था की जा चुकी है. जल्द ही दोनों केंद्रों पंधाना एवं बोरगांव पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी प्रारंभ हो सकेगी.
घर-घर जाकर सर्वे कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया में पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंध रहेगा. आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कराया गया है. कुमठी में 100 फीसदी सर्वे हो चुका है. बाकी जोन में एक-दो दिन में पूरा होने की संभावना है. शुक्रवार 17 अप्रैल को 6 सैंपल लेकर उन्हें जांच हेतु भेजा गया है.
कंटेनमेंट एरिया को बांस-बल्ली लगाकर पूर्णता बंद किया जा चुका है. इस जोन पर ग्राम सुरक्षा समिति एवं अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही कोरोना संक्रमण बचाव एवं सावधानी बरतने हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है. एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि तहसील कार्यालय पंधाना में स्थित कंट्रोल रूम पर मरीज की जानकारी मिलने पर चिकित्सक एवं उनकी टीम को भेजकर जांच करवाई जा रही है.