खंडवा। जिले के जनसंपर्क अधिकारी बृजेंद्र शर्मा के निलंबन के विरोध में जनसंपर्क अधिकारियों ने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी है. जनसंपर्क अधिकारी संघ ने आयुक्त जनसंपर्क सुदाम खांडे को इस मामले में एक पत्र सौंपा है. संघ का कहना है कि बृजेश शर्मा के खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लें और कलेक्टर खंडवा को निलंबित किया जाए, जब तक बृजेंद्र शर्मा कर निलंबन वापस नहीं हो जाता तब तक हड़ताल चलती रहेगी.
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जनसंपर्क अधिकारी बृजेंद्र शर्मा के निलंबन के साथ शुरू हुआ है. दरअसल इंदौर कमिश्नर ने छुट्टी के दिन कार्रवाई करते हुए खंडवा पीआरओ को सस्पेंड किया और वजह बताई कि वह मंत्री के दौरे का कवरेज नहीं करते हैं. जनसंपर्क अधिकारी संगठन ने आदेश की निंदा की. पीआरओ बृजेंद्र शर्मा को सस्पेंड करने पर प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी संगठन का कहना है कि सरकार आईएएस को प्रोटेक्ट कर रही है.