खंडवा। मध्य प्रदेश में हुए उपचुनावों की मतगणना मंगलवार को होगी. इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है. 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग होना है. इसमें सबसे अहम है खंडवा लोकसभा सीट. इस सीट पर मतगणना के लिए खास तैयारियां की गई है. खंडवा लोकसभा सीट में 4 जिलों में 8 विधानसभा आती है. यहां चारों जिलों में काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं.
मतगणना स्थल पर लगाई गई 14-14 टेबल
खंडवा में नवीन आदर्श कॉलेज को जिले का मतगणना स्थल बनाया गया है. यहां सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम से गिनती शुरू होगी. मतगणना स्थल पर विधानसभा वार 14-14 टेबल लगाई गई है. हर टेबल पर एक माइक्रो आर्ब्जवर, एक सुपरवाइजर और तीन-तीन मतगणना करने वाले कर्मचारी तैनात रहेंगे.
22 से 28 राउंड में होगी काउटिंग
खंडवा में काउंटिंग की प्रक्रिया से 22 से 28 राउंड में पूरी होगी. इसमें सबसे कम 22 राउंंड मांधाता विधानसभा के रहेंगे, वहीं खंडवा और पंधाना विधानसभा की काउंटिंग के लिए 28 राउंड होंगे. खंडवा उपचुनाव में कुल 16 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. हालांकि यहां सीधा मुकाबला बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह पुरनी के बीच माना जा रहा है.