मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा लोकसभा उपचुनाव: 4 जिलों में होगी काउंटिंग, हर विधानसभा के लिए लगाई जाएगी 14-14 टेबल - counting of votes for Khandwa Lok Sabha

मध्य प्रदेश में उपचुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है. धनतेरस पर जनता ने किस पर वोटों की बारिश की है, यह साफ हो जाएगा. मतगणना के लिए खंडवा लोकसभा सीट के चारों जिलों में तैयारियां लगभर पूरी कर ली गई है.

खंडवा लोकसभा उपचुनाव
खंडवा लोकसभा उपचुनाव

By

Published : Nov 1, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 1:13 PM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश में हुए उपचुनावों की मतगणना मंगलवार को होगी. इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है. 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग होना है. इसमें सबसे अहम है खंडवा लोकसभा सीट. इस सीट पर मतगणना के लिए खास तैयारियां की गई है. खंडवा लोकसभा सीट में 4 जिलों में 8 विधानसभा आती है. यहां चारों जिलों में काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं.

मतगणना स्थल पर लगाई गई 14-14 टेबल

खंडवा में नवीन आदर्श कॉलेज को जिले का मतगणना स्थल बनाया गया है. यहां सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम से गिनती शुरू होगी. मतगणना स्थल पर विधानसभा वार 14-14 टेबल लगाई गई है. हर टेबल पर एक माइक्रो आर्ब्जवर, एक सुपरवाइजर और तीन-तीन मतगणना करने वाले कर्मचारी तैनात रहेंगे.

खंडवा लोकसभा उपचुनाव

22 से 28 राउंड में होगी काउटिंग

खंडवा में काउंटिंग की प्रक्रिया से 22 से 28 राउंड में पूरी होगी. इसमें सबसे कम 22 राउंंड मांधाता विधानसभा के रहेंगे, वहीं खंडवा और पंधाना विधानसभा की काउंटिंग के लिए 28 राउंड होंगे. खंडवा उपचुनाव में कुल 16 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. हालांकि यहां सीधा मुकाबला बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह पुरनी के बीच माना जा रहा है.

MP By-Election Opinion Poll: खंडवा पर भाजपा मजबूत, कांग्रेस को मिल सकती है दो सीटें ! धनतेरस पर खुलेगी किस्मत

4 स्थानों पर होगी काउंटिंग

खंडवा लोकसभा क्षेत्र में चार जिलों की आठ विधानसभाएं आती है. इसलिए चार जिलों में मतगणना होगी. बुरहानपुर में नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा, खंडवा जिले में पंधाना, मांधाता और खंडवा विधानसभा, खरगोन जिले में भीकनगांव और बड़वाह विधानसभा तथा देवास जिले में बागली विधानसभा की मतगणना होगी. इसके लिए चारों सेंटर्स पर तैयारिया लगभग पूरी कर ली गई है.

पिछले चुनाव से करीब 13% कम वोटिंग

खंडवा लोकसभा सीट पर 63.88 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो कि पिछले लोकसभा चुनाव से करीब 13 फीसदी कम है. वोटिंग का आंकड़ा कम होने से दोनों की पार्टियों की टेंशन भी बढ़ गई है. खंडवा सीट से बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल, तो वहीं कांग्रेस से राज नारायण पुरनी उम्मीदवार थे. दोनों ही उम्मीदवारों ने वोटिंग खत्म होने के बाद अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details