खंडवा।इंदौर-इच्छापुर फोरलेन निर्माण में देशगांव घाटी (bright stones found in deshgaon valley) में हनुमान मंदिर के सामने चट्टान से चमकीले पत्थर निकल रहे है. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. साथ ही लोगों के लिए कौतूहल का विषय भी बनी हुई है. पत्थरों को देखने के लिए इलाके में भीड़ लग रही है. बताया जा रहा है कि इन चमकीले पत्थरों का उपयोग शो-पीस बनाने और घर में सजावट के लिए किया जाता है. महाराष्ट्र के व्यापारियों द्वारा इन पत्थरों को चोरी छुपे खरीदा जा रहा है. इधर इस मामले में एमपी का खनिज विभाग अभी जांच करने की बात कर रहा है कि ये पत्थर कौन से हैं और इनकी कीमत क्या है.
इंदौर-इच्छापुर फोरलेन पर जारी है काम
इंदौर-इच्छापुर फोरलेन पर एचआरवाय कुंडू कंस्ट्रक्शन कंपनी (HRY Kundu Constructions company) काम कर रही है. कंपनी ने देशगांव घाटी के पास टीले को काटा जब काटा तब यह पत्थर बाहर निकले. टीले पर हनुमान भगवान का मंदिर बना हुआ है, मंदिर के पास ही खुदाई करते समय जमीन के अंदर से चमकीले पत्थर निकले. पत्थर निकलने की खबर लगते ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद, नागपुर और अन्य जिलों के व्यापारी यहां आ गए. वहीं दूसरी तरफ लोग भी चमकीले पत्थरों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों की आवाजाही बढ़ गई हैं. बताया जाता है कि कुछ लोग पत्थर छांटकर अपने साथ ले गए. जिसके बाद कंपनी ने आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है.
खनिज विभाग ने लिए सैंपल