खंडवा। कमलनाथ सरकार ने लोकसभा चुनाव में बिजली कटौती की समस्या से तंग आकर बिजली विभाग के स्थाई कर्मचारियों को सस्पेंड एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. जिले में भी आउटसोर्स कर्मचारी सोनू मालवीय को बीजेपी का एजेंट होने के आरोप में नौकरी से हटा दिया गया था. नौकरी जाने से परेशान कर्मचारी सोनू जनसुनवाई में पहुंचा, लेकिन अधिकारियों ने उसकी मदद करने से मना कर दिया.
⦁ बिजली कटौती की समस्या से निपटने के लिये कमलनाथ सरकार ने स्थाई कर्मचारियों को सस्पेंड एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था.
⦁ आउटसोर्स कर्मचारी सोनू मालवीय को बीजेपी का एजेंट बताकर नौकरी से हटा दिया गया था.