खंडवा। पंधाना में लॉकडाउन के कारण बिजली उपभोक्ताओं द्वारा 4 माह से बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर विद्युत विभाग क्षेत्र में सतत वसूली अभियान चला रहा है. मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 1 माह से पूरे क्षेत्र में उपभोक्ताओं से बिजली बिलों का भुगतान करने की मुनादी करा रही थी. इसके बावजूद भी उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
बिजली विभाग की डोर-टू-डोर वसूली, बकायेदारों के कनेक्शन काटे
खंडवा के पंधाना में बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत अभी तक करीब 100 कनेक्शन विच्छेद किए गए हैं. जिसमें डेढ़ लाख रुपये की वसूली की गई है.
विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर आर एच पटेल और टीम ने क्षेत्र में सतत वसूली अभियान चलाया है. बिजली विभाग की टीम द्वारा डोर टू डोर जाकर बकाया बिजली बिलों का भुगतान जमा करवा रही है. अभी तक करीब 125 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद किए गए और डेढ़ लाख रुपए की वसूली की गई है. सभी उपभोक्ताओं को हिदायत दी गई है कि वह अपने बकाया बिल तत्काल जमा कराएं. उपभोक्ताओं के बिजली बिल की अधिक राशि होने से विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को राहत देते हुए किश्तों में भी राशि जमा करवा रहे हैं.