मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छह दिन बाद मोरटक्का पुल पर आवागमन शुरू, जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने किया था बंद

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते बंद किये गये मोरटक्का पुल पर रविवार से यातायात बहाल कर दिया गया है. जिसके बाद यात्रियों को खासी राहत मिली है.

मोरटक्का पुल पर शुरु हुआ यातायात

By

Published : Sep 15, 2019, 6:53 PM IST

खंडवा । प्रेदश में हो रही लगातार बारिश के चलते खंडवा जिले का इंदिरा सागर डैम और ओंकारेश्वर डैम का जलस्तर बढ़ने से दोनों बांधों के एक दर्जन से अधिक गेट खोलने पड़ गए थे. बांधों के गेट खोले जाने के बाद से नर्मदा नदी के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया था, जिसके चलते मोरटक्का स्थित पुराने पुल के बराबर पानी भरने से यातायात बंद कर दिया गया था. जिसे रविवार से शुरू कर दिया गया.

मोरटक्का पुल पर शुरु हुआ यातायात

रविवार को पूरे 6 दिन बाद जलस्तर 10 फीट नीचे पहुंच जाने के बाद प्रशासन ने पुल से यातायात शुरु कर दिया है, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है. इस पुल का सीधा संपर्क इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर और खरगोन जिलों से होता है. आवागमन रुकने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और लोग अपने निजी वाहनों से आवागमन कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details