खंडवा। कोरोना वायरस भारत के साथ ही मध्यप्रदेश में भी जमकर कहर बरपा रहा है. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तकरीबन 3 महीने का लॉकडाउन लगा रहा हैं. हालांकि अब आनलॉक कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोग में तनाव भी बढ़ रहा है. कोरोना महामारी के दौरान तनाव बढ़ने से आत्महत्या के मामलों में भी इजाफा हुआ है. ऐसे संकट के दौर में आम लोगों के लिए खंडवा पुलिस आगे आई हैं. पुलिस लॉकडाउन से परेशान लोगों के जीवन में उम्मीद की रोशनी लाने का काम कर रही है. खंडवा पुलिस ने लोगों के लिए 'पुलिस मित्र अभियान' शुरु किया है.
पुलिस मित्र अभियान की शुरुआत
पुलिस मित्र अभियान को लेकर ईटीवी भारत से पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से बातचीत की. एसपी विवेक सिंह का कहना है कि, दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में 3 महीने से अधिक समय तक लॉकडाउन लगे रहने के बाद से लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव आया है. कई लोग 2 जून की रोटी के लिए भी तरस गए हैं. कई लोगों ने कर्ज लेकर अपना कारोबार शुरू किया था. लॉकडाउन में कारोबार बंद होने की वजह से जिले के कई लोगों ने बेबसी के आलम में मौत को गले लगाना बेहतर समझा. ऐसे ही लोगों के लिए खंडवा पुलिस ने इस पहल की शुरुआत की है.
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने की पहल
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि, जो लोग गहरे अवसाद या डिप्रेशन के बीच जिंदगी जी रहे हैं. ऐसे लोगों को जिंदगी जीने की उम्मीद मिलती है. उनकी जिंदगी में उजियारा उभर सकता है. खंडवा पुलिस ने पुलिस मित्र अभियान शुरू किया है. इसके अंतर्गत जिले का कोई भी व्यक्ति समस्या से परेशान हो और टूट चुका हो, या कोई ऐसा व्यक्ति जो किसी अन्य पीड़ित व्यक्ति को जानता हो, तो उसके बारे में खंडवा पुलिस के पुलिस मित्र अभियान के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके समस्या बता सकता है. इसके बाद खंडवा पुलिस उस व्यक्ति की हर तरह से मदद करेगी.